positive news:बेतालघाट में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को मिला साढ़े नौ लाख का अनुदान

Inauguration of Kisan Mela

betalghat 1

राजेश पंत बेतालघाट: बेतालघाट विकासखंड में जलागम के माध्यम से हल्सौकोरण यूनिट में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन (Inauguration of Kisan Mela betalghat)अनुसूचित जाति आयोग देहरादून के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने किया.

betalghat 1


prakash ele 1
medical hall

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र के विकास में उत्पादन समूह का बड़ा योगदान है साथ ही पलायन को रोकते हुए रोज़गार के अवसर भी पैदा हो रहें. कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में आत्मनिर्भरता भी बढी है.

betalghat 2

उन्होंने इस दौरान उत्पादन समूहों को साढे नौ लाख के चेक वितरित किये गये.जिसमें हल्सौ उजाला समूह 60000-,संजीवनी जागर्ति समूह सेठीधारकोट 50000-,लक्ष्मी उत्पादक समूह 50000-, दिव्या 70000-,उर्जा 80000-सूरज 70000-चेतना 100000-,संतोषी उत्पादक समूह 6000-अमेल ,5000-मिलन व शगुन उत्पादक 70000-समूह सेठी गीता उत्पादक समूह 50000-खैरनी 70000- भूमिया देवता उत्पादक समूह मल्लीपाली को 100000-को आजीविका सहयोग परियोजना के द्वारा पीसी गोरखा उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग देहरादून चेक वितरित किए गए हैं.

kaumari 1
awasiya vishvvidhyalaya

इस किसान मेले में उत्पादक समूहों के उत्पादित सामान की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी.इस दौरान डी पी डी डा०आर रंजन ,प्रताप बोहरा, खुशाल हाल्सी, यशपाल आर्य,नंन्द किशोर आर्य, त्रिभुवन सिंह,शेखरदानी,भुवन चंद्र,अखिलेश कुमार,निरजयादव , जगदीश पंत,नरेंद्र कुमार,सत्येन्द्र कुमार में यासीर, प्रधान पूजा फुलारा,राजेंद्र सिंह जैडा,कुलवंत सिह जलाल,हरीश चंद्र,प्रताप चंद्र पंकज बिष्ट,रोहित तिवारी, ग्रास तकनीकी समन्वयक पंकज बिष्ट, संचालक व MND ग्रास हेमचंद्र बिष्ट , विजनेस अधिकारी ग्रास निखिल रस्तोगी आदि मौजूद थे.

metro restaurent

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1