पूर्व सैनिक के मिश्रित खेती के प्रयासों को प्रशिक्षु किसानों ने सराहा

पिथौरागढ़। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानि आरसेटी पिथौरागढ़ के तत्वावधान में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को…

IMG 20230306 WA0002

पिथौरागढ़। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानि आरसेटी पिथौरागढ़ के तत्वावधान में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को किसान श्री सम्मान से सम्मानित सफल उद्यमी एवं पूर्व सैनिक केशव दत्त मखौलिया के धनौडा स्थित फार्म का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने छोटे क्षेत्र में की गई मिश्रित खेती – किसानी को अनुकरणीय बताया।

गौरतलब है कि मखौलिया ने 2011 में सूबेदार मेजर रैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद बागवानी और कृषि को अपना कर्तव्य समझकर जैविक और प्राकृतिक खेती को अपनाया। जिसमें उनके द्वारा एकीकृत फार्मिंग एवं मिश्रित खेती के माध्यम से पाली हाऊस, मौन पालन, मुर्गी पालन, डेयरी फार्मिंग, सब्जी उत्पादन, पौध उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन, जीवामृत, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, बीज शोधन पर शानदार उपलब्धि हासिल की गई।
श्री मखौलिया ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभव साझा किए तथा एकीकृत फार्मिंग में आने वाली समस्याओं पर नियंत्रण संबंधी जानकारी दी।

उन्होंने अपने फार्म हाउस पर अपने निजी प्रयासों से किसानों के लिए एक नई पहल किसान पाठशाला का भी क्रियान्वयन किया है। जो संभवतः क्षेत्र के काश्तकारों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। किसान पाठशाला के माध्यम से जनपद में स्थित समस्त काश्तकारों को कृषि आधारित अपनी समस्याओं को रखने व समस्याओं के समाधान के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जो आने वाले समय में किसानों के लिए उपयोगी रहेगा।

इस दौरान मखौलिया ने कहा कि छोटी छोटी जोत में मिश्रित खेती एवं प्राकृतिक खेती के माध्यम से स्वरोजगार किया जा सकता है। आरसेटी के माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए 15 किसानों को प्रशिक्षित किया गया।