दिल्ली में बेरीकेड्स तोड़ आगे बढ़े किसान, कंटेनर पर चढ़कर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

नोएडा के किसान आज दिल्ली कूच कर रहे है। पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगाए थे जिसे किसानों ने तोड़ दिया।…

Farmers broke barricades in Delhi and moved ahead, protested by climbing on containers, watch video

नोएडा के किसान आज दिल्ली कूच कर रहे है। पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगाए थे जिसे किसानों ने तोड़ दिया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को ब्लॉक किया गया था।

बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। किसान कंटेनर पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। मार्च शुरू होने के कारण चिल्ला बॉर्डर पर सुबह ट्रैफिक जाम देखा गया। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजे और बेहतर लाभ की मांग को लेकर दिल्ली की ओर हम कूच कर रहे हैं।
दिल्ली-यूपी चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस और आरएएफ की तैनाती की गई है। डीसीपी पूर्वी दिल्ली, अपूर्व गुप्ता ने कहा, ”हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से सूचना मिली थी जिन्होंने दिल्ली कूच करने की घोषणा की है।

संसद सत्र चलने के कारण उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो और कोई ट्रैफिक पर असर न पड़े। दिल्ली-यूपी की सभी बड़ी और छोटी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है।


रविवार को सुखबीर खलीफा ने कहा, ”हम दिल्ली की ओर मार्च के लिए तैयार हैं। हम नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे। दोपहर तक, हम वहां पहुंच जाएंगे। नए कानूनों के अनुसार अपने मुआवजे और लाभ की मांग करेंगे।

किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) के महासचिव सरवन सिंह पंधेर की प्रतिक्रिया मार्च को लेकर आई है। उन्होंने कहा कि शंभू सीमा (पंजाब-हरियाणा सीमा) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान 6 दिसंबर को अन्य किसानों के साथ शामिल होंगे। यह किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमा पर बैठे हुए हैं। दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश को राजधानी की सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा रोक दिया गया था।