अल्मोड़ा: किसान के बेटे ने पूर्वमध्यमा(10वीं) में किया कुमाऊं टॉप…प्रदेश स्तर पर पाया 5वां स्थान

कुमाऊं टॉप

कुमाऊं टॉप

Farmer son tops Kumaon in 10th

अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2020 उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा सोमवार को पूर्वमध्यमा और उत्तर मध्यमा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिले के श्री शक्तिपीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला के होनहार ​छात्र भाष्कर चंद्र सनवाल ने पूर्वमध्यमा यानि हाईस्कूल में कुमाऊं टॉप किया है.

भाष्कर ने 82.2 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 5वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने यह उपलब्धि पाकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है.

ग्राम नैल, स्याल्दे निवासी भाष्कर चंद्र सनवाल ने पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में 500 में 411 अंक हासिल किए है. भाष्कर के​ पिता कैलाश चंद्र सनवाल किसान है. जबकि माता पुष्पा देवी गृहणी है.

कुमाऊं टॉप 1
भाष्कर को मिठाई खिलाकर खुशी जताती उनके परिजन— फोटो उत्तरा न्यूज

भाष्कर एक मेधावी छात्र है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी नहीं है. विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने परीषदीय परीक्षा में प्रदेश स्तर की वरीयता सूची में 5वां स्थान हासिल कर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है.

भाष्कर 3 भाईयों में सबसे छोटे है. उनके सबसे बड़े भाई रामदत्त सनवाल भी श्री शक्तिपीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला के भूतपूर्व छात्र रहे है.

उनकी इस उपलब्धि से जनपद में खुशी की लहर है. भाष्कर के माता—पिता ने उन्हें मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश चन्द्र भट्ट ने भाष्कर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया कि भाष्कर भविष्य में शिक्षक बनना चाहते है.

शत प्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षाफल

श्री शक्तिपीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला का इस रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. प्रधानाचार्य डॉ. सतीश चंद्र भट्ट ने बताया कि इस बार उनके विद्यालय से हाईस्कूल में 9 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 7 विद्यार्थियों ने प्रथम व 2 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की. वही, इंटरमीडिएट में 5 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें 4 विद्यार्थियों ने प्रथम और एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण ​की. प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा.

संस्कार भारती संस्कृत विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित संस्कृत बोर्ड परीक्षा 2020 में संस्कार भारती संस्कृत विद्यालय झीपा सल्ट के कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष ( कक्षा-10) व उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-12वी) का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. सभी प्रतिभागी छात्र उत्तीर्ण रहे.

यहां देखें 10वीं परीक्षा में प्रदेश स्तर की टॉप—10 की लिस्ट—

list 1