फर्जी परमिट बनाकर ले जाई जा रही थी साढे़ चार लाख की शराब, पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

फर्जी परमिट बनाकर ले जाई जा रही थी साढे़ चार लाख की शराब, पुलिस ने पकड़े दो आरोपी अल्मोड़ा| अवैध रूप से ले जायी जा…

फर्जी परमिट बनाकर ले जाई जा रही थी साढे़ चार लाख की शराब, पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

अल्मोड़ा| अवैध रूप से ले जायी जा रही 150 पेटी शराब के साथ अल्मोड़ा पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने शराब ले जा रहे वाहन को सीज कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है|
एसएसपी पी रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस के निर्देशन पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को एनटीडी चौकी प्रभारी जय प्रकाश, का. टेनिस, का. अनिल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन संख्या-UK-04-D-2971 को डाना गोलू चितई के पास चैक किये जाने पर चालक विक्रम सिंह पुत्र मोती सिंह, निवासी- बजवाड़ अल्मोड़ा व परिचालक मनोज सिंह चौहान पुत्र गणेश सिंह चौहान निवासी मकेड़ी अल्मोड़ा के कब्जे से 3600 पव्वे 900 बोतल, कुल 150 पेटी देशी गुलाब शराब कीमत- 4,50,000 रूपये बरामद की गयी। एसएसआई नीरज भाकुनी ने बताया कि यूके04.डी.2971 में एफएलटू से अल्मोड़ा दुकान नम्बर-1 हेतु 150 पेटी देशी गुलाब शराब का परमिट जारी किया गया था। वाहन चालक विक्रम सिंह व मनोज सिंह चौहान द्वारा फर्जी दूसरा अन्य परमिट तैयार कर उक्त शराब को भैसियाछाना ले जाने पर पुलिस टीम ने उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।