अल्मोड़ा, 08 फरवरी – होली एंजिल पब्लिक स्कूल में शनिवार का दिन बेहद खास रहा। दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को स्मृतियों से भरी एक यादगार विदाई दी।
कार्यक्रम में नवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। हंसी-ठिठोली से लेकर इमोशनल मोमेंट्स तक, हर एक पल में विदाई के साथ नए सफर की उम्मीदें जुड़ी रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज चौधरी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा सिर्फ एक पड़ाव है, असली सफर तो आगे इंतजार कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट सहित सभी शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और सफल भविष्य की कामना की।