अल्मोड़ा: सेवानिवृत्ति पर पशुचिकित्सा फार्मासिस्ट गजेन्द्र को दी विदाई

Almora: Farewell to Veterinary Pharmacist Gajendra on retirement अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2022पशु चिकित्सालय सदर अल्मोड़ा में मुख्य पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत गजेंद्र सिंह…

IMG 20221101 WA0018

Almora: Farewell to Veterinary Pharmacist Gajendra on retirement

अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2022पशु चिकित्सालय सदर अल्मोड़ा में मुख्य पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत गजेंद्र सिंह पवार को सेवानिवृत्त पर भावभीनि विदाई दी गई।

Farewell to Veterinary Pharmacist Gajendra on retirement
Farewell to Veterinary Pharmacist Gajendra on retirement

उन्होंने 36 साल तक राजकीय सेवा की । श्री पवार का विदाई समारोह फार्मेसी सदन में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा जिला की अनेक पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट तथा अन्य संवर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया।


समस्त उपस्थित लोगों ने श्री पवार के स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।

गजेन्द्र सिंह पवार ने अपने विदाई संबोधन में सभी फार्मासिस्टों को संगठन के प्रति समर्पित भाव से मिलकर कार्य करने की बात कही।


पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ अल्मोड़ा द्वारा उनके सम्मान में साल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी। उनकी विदाई के साथ-साथ जिले के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी जी जो वर्तमान में अल्मोड़ा से स्थानांतरित होकर उधम सिंह नगर चले गए है, उनको भी विदाई दी गई।


इस अवसर पर पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष भगवत कुमार पांडे, महासचिव कुलदीप सिंह अल्मिया , उपाध्यक्ष उमेश पाटनी, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी, भुपाल मेहरा, केंद्रीय भंडार में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट नंदा वल्लभ रेखारी , एम.सी तिवारी, मनोज पांडे,रवि पांगती, राकेश, तथा अन्य लोग उपस्थित थे।