Farewell to VDO Pandey and JE Roy on transfer
स्थानांतरण के चलते धौलादेवी ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडेय, कनिष्ठ अभियंता सुब्रत राय के स्थानांतरण पर न्याय पंचायत पनुवानौला और बमनस्वाल के जन प्रतिनिधियों ने दोनों को विदाई दी।
अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2022- स्थानांतरण के चलते धौलादेवी ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडेय, कनिष्ठ अभियंता सुब्रत राय के स्थानांतरण पर न्याय पंचायत पनुवानौला और बमनस्वाल के जन प्रतिनिधियों ने विदाई दी।
इस मौके पर उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
दोनों का धौलादेवी से हवालबाग ब्लॉक स्थानांतरण हुआ है।
विदाई समारोह में जिपं सदस्य शिवराज बनौला, शंकर राम, उम्मेद सिंह गैड़ा, राजेंद्र सिंह, किशन सिंह, जीवन सिंह, नरेंद्र, गोविंद, मनोज, हरीश जोशी, पूरन चंद्र, देवेंद्र बिष्ट, मनोज कुमार, गणेश दत्त, जगदीश गैड़ा, हेमंत लाल, बिहारी नंदन बहुगुणा, पप्पु बिष्ट, बलवंत, दिवान राम, गणेश प्रसाद, नवीन चंद्र जोशी, प्रकाश, हरीश, भवान सिंह, मोहन चंद्र जोशी, गोपाल दत्त पांडे, विरेंद्र सिंह, दीपनाथ, खीमराम, गोविंद गुसाई, नीरज प्रकाश आदि मौजूद थे।