Almora: Farewell to SBI’s manager Kandpal on retirement
श्री कांडपाल वर्तमान में एसबीआई की कोसी शाखा में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने लंबे समय तक अल्मोड़ा जिला मुख्यालय, मनान सहित कई शाखाओं में अपनी सेवाएं दी हैं। अल्मोड़ा में उन्हें Farewell दी गई
अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2022- एसबीआई के प्रबंधक मोहन चन्द्र कांडपाल को सेवानिवृत्त होने पर एसबीआई स्टाफ ने भावभीनि विदाई (Farewell)दी गई।
होटल शिखर में आयोजित इस विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों और सहयोगियों ने उनकी कार्यशैली व व्यवहार की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
श्री कांडपाल वर्तमान में एसबीआई की कोसी शाखा में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने लंबे समय तक अल्मोड़ा जिला मुख्यालय, मनान सहित कई शाखाओं में अपनी सेवाएं दी हैं।
इस मौके पर एजीएम बबीता कुमार ने श्री कांडपाल की कार्यकुशलता, कार्यालय और कस्टमर के साथ उनके मृदु व्यवहार की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक मानव संसाधन महेश गोस्वामी ने किया।
इस मौके पर मोहन चंद्र कांडपाल के पिता बाल कृष्ण कांडपाल, पत्नी शिखा कांडपाल, भाई बसन्त कांडपाल, नवीन कांडपाल , अनिल कांडपाल, ज्ञान प्रकाश पांडे सहित समस्त स्टाफ सहयोगी, मित्र और शुभचिंतक उपस्थित थे।
इधर होटल शिखर के निदेशक राजेश बिष्ट, प्रबंध निदेशक नीरा बिष्ट सहित अनेक पत्रकारों ने भी उन्हें दीर्घ व स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी हैं।