Pithoragarh – सेवानिवृत्ति पर निरीक्षक व उप निरीक्षक को दी विदाई

पिथौरागढ़, 1 दिसंबर 2021 पिथौरागढ़। बीते दिवस मंगलवार यानि 30 नवंबर को पुलिस विभाग में एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक सहित दो अधिकारियों की सेवानिवृत्ति…

farewell-of-inspector-and-sub-inspector-on-retirement-in-pithoragarh

पिथौरागढ़, 1 दिसंबर 2021

पिथौरागढ़। बीते दिवस मंगलवार यानि 30 नवंबर को पुलिस विभाग में एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक सहित दो अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। करीब 21 साल से अधिक की सेवा के बाद निरीक्षक जसवन्त सिंह तथा उप निरीक्षक रमेश चन्द्र पाठक को 40 वर्ष से अधिक की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह मनराल ने जसवन्त सिंह और रमेश चन्द्र पाठक को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् भेंट कर पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत्त जीवन के सुखद भविष्य के शुभकामनाएं दी गईं। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस कार्मिकों को भविष्य में भी हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नरेन्द्र आर्या, निरीक्षक एलआईयू कृष्ण सिंह मेहता, प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी, प्रधान लिपिक नन्दन सिंह राठौर सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।