In Kosi also, farewell given to SBI Manager Kandpal
अल्मोड़ा, 02 सितंबर, 2022- भारतीय स्टेट बैंक कोसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एमसी कांडपाल को उनकी सेवानिवृत्ति पर स्थानीय व्यापारियों ने विदाई(farewell) दी।
कार्यक्रम में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्षेत्र में उनके व्यवहार व कार्यकुशलता की सराहना की।
युवा व्यवसाई प्रकाश सिंह बिष्ट ने कहा कि एक बैंक अधिकारी से इतर श्री कांडपाल ने सामाजिक क्रियाकलापों में भी सक्रियता से भाग लिया यही उन्हें अन्य से अलग करती हैं।
इस मौके पर आनंद सिंह बिष्ट, देवीदत्त जोशी, मोहन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।