Farewell ceremony of personnel held at Primary Health Center Hawalbagh
अल्मोड़ा, 20 जुलाई 2020— प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में
आयोजित कार्यक्रम(Farewell ceremony) में स्वास्थ्य कर्मी नासिर खान सेवानिवृत्ति व प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन होने पर कवींद्र जोशी को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम का संचालन डीके जोशी व अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन तिवारी ने की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नासिर खान के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना के साथ कविंद्र जोशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कवीन्द्र जोशी का तबादला महानिदेशक कार्यालय देहरादून में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रयोशन के साथ हुआ है।
Farewell ceremony में डॉ. खंपा, डॉ. रुचिका, डॉ शना, डॉ विशाल, डॉ. सीएस जोशी, गोकुल मेहता, डीपी जोशी, तारा सिंह, डीसी पाठक, शिवचरण, माया पाण्डे पवन जोशी, गायत्री बिष्ट, योगेश भट्ट, डॉ लिनुका केके भारद्वाज, विनीत, किशन देवड़ी, देवेन्द्र अशोक सहित पी०एच०सी० के सभी कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नासिर खान व कविंद्र जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।