बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार (26 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीस मार खां डायरेक्टर की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं। जिनको पहले मुंबई के नानावटी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था. इसके बाद वे डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई और उन्हें किसी और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
फराह खान और साजिद खान की मां उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं। हालांकि अभी उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि फराह ने इससे पहले 12 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी जान-पहचान में ‘सबसे बहादुर’ इंसान बताया था। मैं हूं ना के निर्देशक ने खुलासा किया कि उनकी मां की कई सर्जरी हुई थीं। फराह खान ने अपनी मां मेनका ईरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थीं।उनका जन्मदिन मनाने के दो सप्ताह बाद उनकी माँ का निधन हो गया।