स्पोर्टस डेस्क— आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में खेली गई 44वीं इंटर स्टेट -इंटर जोनल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस साल उत्तराखंड की झोली में दो और पदक डाले। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खाते में एक रजत व एक कांस्य पदक आया ।
दिन्ग्कू सिंह व महाराष्ट्र की रितिका ठाकर की जोड़ी को 12-21.21-18 व 21-19 से पराजित किया था।मालूम हो कि टीम स्पर्धा में उत्तराखंड की टीम पहले ही रजत पदक जीत चुकी है ।
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….