स्कूल से लगातार गायब हो रहे थे पंखे सभी हुए परेशान लेकिन हकीकत ने चौंका दिया हर किसी को

कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पहले स्कूल परिसर से चोरी किए गए पंखे बरामद कर चोर को पकड़ लिया है और आरोपी को जेल भी…

Feathers were constantly disappearing from the school, everyone was worried but the reality shocked everyone

कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पहले स्कूल परिसर से चोरी किए गए पंखे बरामद कर चोर को पकड़ लिया है और आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है दो दिन पूर्व गांव बुढ़नपुर की प्रधान अध्यापिका आरजू अंसारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा स्कूल के बरामदे में लगे पंखे की चोरी की गई है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ताताहेड़ी जाने वाले मार्ग से एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से दो पंखे बरामद किए गए हैं आरोपी गांव बुढ़नपुर निवासी शहजाद पुत्र महबूब बताया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने बताया कि उसने यह पंखे सात दिन पूर्व बुढ़नपुर के सरकारी स्कूल से चोरी किए थे, वह इनको बेचने के लिए ले जा रहा था।

उसने पुलिस को बताया कि वह सामान को सस्ते में बेचकर अपने खर्चे चलाता था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।