फैंस का कंगना से है सवाल, क्या इमरजेंसी है उनकी आखिरी फिल्म? एक्ट्रेस बोली यह फैसला जनता करेगी

कंगना रनौत ने इस साल बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखा है। एक्ट्रेस में बीजेपी से चुनाव लड़ा और मंडी सीट से सांसद भी बनी।…

Fans have a question for Kangana, is Emergency her last film? The actress said that the public will decide this

कंगना रनौत ने इस साल बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखा है। एक्ट्रेस में बीजेपी से चुनाव लड़ा और मंडी सीट से सांसद भी बनी। इसके बाद एक्ट्रेस अब फिल्मों में कम और राजनीति में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच फैंस का उनसे सवाल है कि अब वह एक्ट्रेस रहेंगी या वह राजनीति में ही रहेंगी।

वह आगे फिल्में अब करेंगी या नहीं। हाल ही में उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघर में आने वाली है। अब इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस में बॉलीवुड में अपने भूमिका को लेकर बात की है।

वहां जाउंगी जहां सफलता मिलेगी

कंगना का कहना है कि मैं अभी एक्टिंग जारी रखूंगी या नहीं यह एक सवाल है। मैं चाहती हूं कि इसका फैसला खुद जनता करें। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं। लोगों का कहना है कि मुझ में नेता बनने के गुण हैं। चाहे कोई पार्टी सर्व करें या आपको टिकट देने का जो भी माफ दंड हो यह लोगों की पसंद थी कि मैं चुनाव लड़ूं अब कल अगर मेरी फिल्म इमरजेंसी चलती है तो वह मुझे और अधिक देखना चाहेंगे। अगर मुझे सफलता मिलती है तो मैं फिल्मों में आगे काम रखना जारी रखूंगी।

अभी फैसला नहीं किया है

कंगना ने कहा कि अगर मुझे लगा कि मेरे लिए पॉलिटिक्स ज्यादा सक्सेसफुल है और मेरी जरूरत वहां ज्यादा है तो मैं राजनीति में ही रहूंगी। आपकी रिस्पेक्ट और वैल्यू जहां हो आपको वही जाना चाहिए। मैं लाइफ को यह फैसला करने दूंगी अभी कोई प्लान नहीं है।

फिलहाल इमरजेंसी के बाद कंगना ने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 1975 से लेकप 1977 के आपातकालीन दौर की कहानी है।