famous comedian of Bollywood Jagdeep dies
बॉलीवुड ने आज एक और मशहूर कलाकार खो दिया है। बॉलीवुड की 400 से अधिक फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार जगदीप jagdeep जाफरी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
बचपन से ही गरीबी के बीच पले जगदीप जाफरी ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपना स्थान बनाया था। फिल्मों में हंसी मजाक की शुरुआत करने वालों में जगदीप का नाम लिया जाता है। वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘गली-गली चोर’ उनकी आखिरी फिल्म थी।