बॉलीवुड के फेमस एक्टर प्रवीण डबास का हुआ का एक्सीडेंट, आईसीयू में हुए भर्ती

खोसला का घोंसला से फेमस हुए एक्टर प्रवीण डबास को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनका कार एक्सीडेंट हो…

Famous Bollywood actor Praveen Dabas met with an accident and was admitted to ICU

खोसला का घोंसला से फेमस हुए एक्टर प्रवीण डबास को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनका कार एक्सीडेंट हो गया है और इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फेमस एक्टर प्रवीण डबास का इलाज मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। यह दुर्घटना शनिवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं। मुश्किल की इस घड़ी में उनकी वाइफ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ हैं।

प्रवीन, आर्म रेसलिंग Pro Panja League के को-फाउंडर हैं। Pro Panja League ने अपने बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक प्रवीन डबास को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। शनिवार की सुबह उनकी कर का अचानक एक्सीडेंट हो गया। उन्हें होली फैमिली अस्पताल बांद्रा में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

इस दुर्घटना के बाद से ही प्रवीण के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं लेकिन फिर भी इस मुश्किल घड़ी में उनकी फैमिली प्राइवेसी चाहती है।

प्रवीन डबास को रागिनी एमएमएस 2, माई नेम इज खान जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने मेड इन हेवन जैसी सीरीज में भी काम किया है।

प्रवीन 50 साल के हैं. 2008 में उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी रचाई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हैं।