घर से गायब हुए कारोबारी का परिवार गुजरात के भावनगर में मिला,पुलिस कर रही है पूछताछ

आगरा के राजेश शर्मा और उनका परिवार गुजरात के भावनगर में मिला है। वह रहस्यमय परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ 23 अप्रैल से लापता…

news

आगरा के राजेश शर्मा और उनका परिवार गुजरात के भावनगर में मिला है। वह रहस्यमय परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ 23 अप्रैल से लापता हो गए थे।

जानकारी के अनुसार आगरा के ट्रांस यमुना के श्रीनगर कालोनी निवासी कारोबारी राजेश शर्मा अपनी पत्नी सीमा शर्मा,अपने बेटे अभिषेक,पुत्र वधू ऊषा,पुत्री काव्या और एक साल के नाती विनायक के साथ 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने गए। 23 अप्रैल को वह लोग घर लौटे और गाड़ी खड़ी करने के बाद प्राइवेट वाहन से जयपुर चले गए। इसके बाद उनका पूरा परिवार लापता हो गया।

राजेश की बात फिरोजाबाद निवासी अपने भाई रमाकांत शर्मा से हुई थी फोन में उन्होंने कहा था की वह बरेली पहुंच चुके है और जल्दी घर आ जाएंगे। सुबह तक वह घर नही लौटे जिस पर उनके भाई ने फोन किया तो नंबर भी ऑफ आया। जिसके बाद उनके भाई ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूरे परिवार के लापता होने के राजेश शर्मा के फिरोजाबाद में रहने वाले भाई रमाकांत शर्मा ने गुमशुदगी दर्ज करा।

पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया की कारोबारी की व उनके परिवार की तलाशी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। जिस पर पुलिस को सूचना मिली कि वह भावनगर में रह रहे है। पुलिस उन तक पहुंची और उन्हे आगरा लाया जाएगा। उनके लापता होने के बाद कई ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने बताया की उनका काफी पैसा उनके पास फंसा हुआ है। अब व्यापारी से पूछताछ के बाद ही यह पता लगाया जाएगा की आखिर वह इस तरह से बिना बताए क्यों चले गए थे।