बड़ी खबर:- जल संस्थान की पाईप लाइन फटी,अधिकारी मौके को रवाना

अल्मोड़ा:- कोसी नदी से मटेला फिल्टरेशन प्लांट के पानी खींचने वाली पाइप लाइन रविवार की शाम अचानक फट गई, इसे फिल्टरेशन प्लांट तक राँ वाटर…

IMG 20190721 WA0167
IMG 20190721 WA0169

अल्मोड़ा:- कोसी नदी से मटेला फिल्टरेशन प्लांट के पानी खींचने वाली पाइप लाइन रविवार की शाम अचानक फट गई, इसे फिल्टरेशन प्लांट तक राँ वाटर सप्लाई का काम बाधित हो गया| सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके को रवाना हो गए थे| लाइन में फाल्ट आने की सूचना के बाद माना जा रहा है कि यदि मरम्मत नहीं हुई तो सप्लाई बाधित हो सकती है क्योंकि नगर को पानी आपूर्ति करने के लिए विभाग को 24 घंटे पंपिग करनी पड़ती है, पाइप लाइन फट जाने से पानी सड़क में लीक हो रहा है, विभाग के अभियंता अर्जुन नेगी ने बताया कि उन्हें भी अभी सूचना मिली है वह मौके को जा रहे हैं निरीक्षण के बाद ही कुछ बता पाएंगे|

IMG 20190721 WA0167