फलसीमा गांव की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग,धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने उठाई मांग

अल्मोड़ा।हवालबाग ब्लॉक के फलसीमा गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने उनकी समस्याओं का ​त्वरित निरस्तारण करने की मांग की है। धर्मनिरपेक्ष…

manch ki baithak
manch ki baithak

अल्मोड़ा।हवालबाग ब्लॉक के फलसीमा गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने उनकी समस्याओं का ​त्वरित निरस्तारण करने की मांग की है। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के गाँव चलो अभियान के तहत ग्रामीणो ने यह मांग उठाई।
अभियान के दौरान मंच के सदस्यों द्वारा हवालबाग ब्लॉक के फलसीमा गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई,बैठक में ग्रामीण त्रिलोक सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह,दीपक सिंह बिष्ट,नन्दन बिष्ट,लक्ष्मण सिंह आदि ने एक स्वर में कहा कि शहर से लगें हुए गाँव फलसीमा के कुलियुडा तोक जहाँ नब्बे परिवार जिनकी आबादी लगभग 400-450 है,पिछले कई सालों से पेयजल की विकराल समस्या से जूझ रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि फलसीमा बैङ के पाताल देवी मंदिर के पास स्थित प्राकृतिक स्रोत में साल भर प्रचुर मात्रा में पानी रहता है,जिससे तल्ली फलसीमा में पेयजल की आपूर्ति होती हैं,स्रोत में पानी प्रचुर मात्रा में है,जो दिन भर बहता रहता है, ग्रामीणों ने एक स्वर में पुरजोर माग की है कि यदि स्रोत के समीप पानी की टंकी बन जाए,जहां स्रोत के अतिरिक्त पानी को जमा कर मल्ली फलसीमा के लिए लिफ्ट कर मल्ली फलसीमा में स्टोरेज टैंक बना कर कुलियुडा तोक में पेयजल की आसानी से पूर्ति की जा सकती हैं,चूंकि जल-संरक्षण सरकार की नीति का हिस्सा भी है,इस अतिरिक्त जल को बचाकर न केवल ग्रामीणों की पेयजल की पूर्ति होगी बल्कि जल संरक्षण के माध्यम से सरकार की जल-संरक्षण की नीति को भी बल मिलेगा।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण फलसीमा गाँव के लिए हीराङुगरी-फलसीमा पेयजल योजना को निर्मित करने की मांग भी की। पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए मंच व ग्रामीण आज जनता दरबार में उप जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिले, सम्बंधित विभाग पेयजल निगम के अधिशाषी अभियंता ने जनता दरबार में मंच व ग्रामीणों को बताया की गांव में श्रोत के पानी की उचित व्यवस्था के लिए जल्द ही विभाग द्वारा गांव का दौरा किया जायेगा साथ ही उन्होंने ने बताया की अल्मोड़ा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-1 में फालसीमा गांव के तीनो तोको को इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए रखा गया है, जिसका कार्य शासन की सहमति पर जल्द शुरू हो जायेगा जिससे फालसीमा गांव में स्थाई रूप से पेयजल की समस्या का निदान हो जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक विनय किरोला, निरंजन पांडेय, जीवन भंडारी, पंकज कुमार, जसवंत सिंह, दीपक सिंह बिष्ट, देव सिंह भोजक, गोपाल गुरुरानी, दीपक दानी, दीप पांडेय, बिशन सिंह, त्रिलोक सिंह, लछम सिंह, गणेश सिंह, कुंदन सिंह, मनोज बिष्ट, दीपक सिंह, भुवन सिंह, सुरेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।