रानीखेत में पहली बार फागोत्सव का आयोजन, महिलाओं की होली गायन व स्वांग प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र

रानीखेत। नगर में पहली बार सांस्कृतिक समिति द्वारा फागोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 9 मार्च, रविवार को होगा, जिसमें महिलाओं…

रानीखेत। नगर में पहली बार सांस्कृतिक समिति द्वारा फागोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 9 मार्च, रविवार को होगा, जिसमें महिलाओं की होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहेंगी। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

समिति अध्यक्ष विमल सती ने बताया कि इस फागोत्सव में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की महिला होल्यारों की टीमें भाग लेंगी। उत्सव की शुरुआत पूर्वाह्न 11 बजे सुभाष चौक से होली गायन शोभायात्रा के रूप में होगी, जो सदर बाजार होते हुए शिव मंदिर पहुंचेगी। मंदिर परिसर में मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जहां महिला टोलियां प्रतियोगितात्मक रूप से होली गायन एवं स्वांग अभिनय प्रस्तुत करेंगी।

इस आयोजन में नैनीताल, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, रानीखेत नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिला कलाकार भाग ले रही हैं। समिति द्वारा फागोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, 10 मार्च को पुरुषों की खड़ी होली गायन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें नगर के होल्यार अपनी पारंपरिक शैली में होली गीतों की प्रस्तुति देंगे।

सांस्कृतिक समिति का यह प्रयास नगर में पारंपरिक होली उत्सव को संजोने और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply