अल्मोड़ा: इस डाकघर मे मिल रही है आधार कार्ड बनाने की सुविधा, जाने सारी डिटेल

आपको बता दे की अल्मोड़ा से जुड़े लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है अल्मोड़ा के दन्या में डाकघर में आज सोमवार से…

आपको बता दे की अल्मोड़ा से जुड़े लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है अल्मोड़ा के दन्या में डाकघर में आज सोमवार से आधार कार्ड बनाने शुरू हो जाएंगे।

आधार कार्ड बनने की सुविधा

जानकारी के अनुसा दन्या में भनोली तहसील के दन्यां डाकघर में छह माह बाद आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। यहां आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी मशीनरी स्थापित कर दी गई है इस संबंध में डाक अधीक्षक आरके बिनवाल का कहना है कि यूआइडीएआइ की ओर से यूनिक आईटी मिलने पर अब दन्या डाकघर में आधार मशीन संचालित हो गई है। जिसके बाद सोमवार से यहां आधार बनने लगेंगे।