फेसबुक आईडी हैक कर भेज रहा था अश्लील मैसेज , द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा:- फेसबुक आइडी हैक कर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को द्वाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस संबंध में 5…

अल्मोड़ा:- फेसबुक आइडी हैक कर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को द्वाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस संबंध में 5 फरवरी को थाना द्वाराहाट में फेसबुक आई0डी0 हैक कर अश्लील मैसेज भेजने, पीछा कर छेड़छाड़ करने, लज्जा भंग करने, विरोध करने पर मारपीट करने, जान से मारने की नियत से गला दबाने व गाली गलौज करने के सम्बन्ध में जीवन हरबोला पुत्र सतीश हरबोला निवासी कोला, थाना द्वाराहाट अल्मोड़ा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना से अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर निरीक्षक अशोक कुमार द्वाराहाट, जीवन चंद, देवानंद, दीपक सिंह द्वारा काली खोली तिराहा द्वाराहाट से अभियुक्त को गिरफ्तार लिया |