Facebook- कम्पनी ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

सिडनी। दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल फेसबुक, के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने मूल कम्पनी का नाम बदलने की घोषणा कर दी…

IMG 20211030 082253

सिडनी। दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल फेसबुक, के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने मूल कम्पनी का नाम बदलने की घोषणा कर दी है। जुकरबर्ग के अनुसार पेरेंट कंपनी ने अपना कॉरपोरेट नाम बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc.) ‘मेटा’ करने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार कम्पनी का मानना है कि फेसबुक मात्र सोशल मीडिया मंच न होकर एक व्यापक आईटी कम्पनी है। जुकरबर्ग ने भी कहा कि कम्पनी आधुनिक दुनिया के लिए शोध कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि मेटावर्स एक नया इकोसिस्टम विकसित करेगा। हालांकि सोशल मीडिया मंच अभी भी फेसबुक ही है।

बताते चलें कि मेटा कंपनी के अंतर्गत, सोशल मीडिया मंच फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेजेस प्लेटफार्म व्हाट्सएप आदि समाहित है।