दौलाघट के शुभम भी चमके(Fabulous) 10वीं में हासिल किए 87 फीसद अंक

Fabulous

Fabulous

Shubham of Daulaghat also Fabulous secured 87% marks in 10th

अल्मोड़ा,30 जुलाई 2020— दौलाघट के गोपेश्वर बाल निकेतन के 10वीं के छात्र शुभम जोशी ने भी 10वीं की परीक्षा में शानदारFabulous प्रदर्शन किया है.

Fabulous


ग्रामीण क्षेत्र के शुभम ने परीक्षा में 87.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. शुभम को हिन्दी में 88,अंग्रेजी में 77, गणित में 98, विज्ञान में 96,एसएसटी में 79 और संस्कृत में 80 प्रतिशत अंक हासिल हुए.

एक साधारण परिवार के शुभम ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं इसलिए यह सफलता काफी मायने रखती है. उनकी माता ममता जोशी एक निजि स्कूल में शिक्षिका हैं तो पिता नवीन चन्द्र जोशी भी हरिद्वार में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, शुभम की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है.