पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद मंसूर का मानवीय चेहरा,जरूरतमंदों को बांट रहे हैं राशन(Fabulous)
भतरौंजखान सहयोगी-01 अप्रैल— जहाँ एक ओर प्रदेश और देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है वहीं ऐसे समय में गरीब लोगों की सहायता करने वालों की भी कमी नहीं है।(Fabulous)
भतरोंजखान थाने में कार्यरत कांस्टेबल मोहम्मद मंसूर ने गरीब लोगों को आटा, चावल, दाल, तेल और सब्जिया वितरित कीं।
यहीं नहीं उन्होंने संकट की घड़ी में साथ होने का भरोसा भी दिलाया, मोहम्मद मंसूर दुख की घड़ी में कई बार लोगों का सहयोग करते रहते हैं जिससे स्थानीय लोग भी उन्हें बहुत पसन्द करते हैं।
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के बाद ऐसे हालात बन गए हैं जब निर्धन और जरूरतमंदों को भोजन की दिक्कतें सामने आ गई है।
तब मंसूर जैसे कई पुलिस वाले, आम नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यवसाई और कर्मचारी भी सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश खासकर अल्मोड़ा में एक सहयोग की चेन बनती नजर आ रही है। मंसूर जैसे तमाम लोग जो दुख की घड़ी में जरूरतमंदों के मददगार बनकर सामने आ रहे हैं उन सभी को बधाई।