These children of ordinary families who were special in Medha, children of Inter College Daulaghat also performed Fabulous
अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2020-हवालबाग इंटर काँलेज के मेधावियों ने भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया.
विद्यालय में कक्षा 12 में 13 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
12वीं में शंकर भंडारी 89 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम रहे. सौरव तिवारी ने 86.8 तथा निकिता जोशी ने 79 प्रतिशत अंक हासिल किए.
10वीं में विद्यालय के हिमांशू बिष्ट 79.4 प्रतिशत अंक हासिल किए.राधा बोरा ने 76 तथा रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने 70.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर चंदन सिंह पोखरियाल,प्रबंधक लवेन्द्र सिंह चिलवाल सहित स्कूल के समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.