पिथौरागढ़ के जमराडी गांव में फैला आई फ्लू, 24 अगस्त को लगेगा कैम्प

पिथौरागढ़। सरयू नदी के किनारे स्थित जमराडी गांव में आई फ्लू फैलने से लोग परेशान हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि इस कारण बच्चे स्कूल…

Conjunctivitis or eye flu

पिथौरागढ़। सरयू नदी के किनारे स्थित जमराडी गांव में आई फ्लू फैलने से लोग परेशान हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि इस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और बड़े बुजुर्ग घरों से बाहर तथा महिलाएं खेती का कार्य करने के लिए नहीं जा पा रही हैं।

गांव से लगे अन्य इलाकों में भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस ह्यांकी से वार्ता कर उनसे जमराडी गांव में एक मेडिकल कैंप लगाने और आई फ्लू की जांच, इलाज कर प्रभावित ग्रामीणों को जागरूक करने का भी आग्रह किया है।


इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 24 अगस्त को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल जमराडी में डॉक्टरों की एक टीम भेजने, आई फ्लू पर नियंत्रण को लेकर निर्देश दिए हैं।


जिला पंचायत उपाध्यक्ष मेहता ने जमराडी गांव व इससे लगे क्षेत्र सिमली, बसाडी, निसनी, जाड़ापानी, डाकुडा और सरयू घाटी में रहने वाले लोगों से कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में आने तथा डॉक्टरों से इलाज व बचाव के उपाय जानने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।