अल्मोड़ा। आज 10 सितम्बर, 2022 को सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हवालबाग, अल्मोड़ा के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर एवं परीक्षण का आयोजन किया गया। नेत्र जांच में सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० एस० दास गुप्ता द्वारा की गयी।
शिविर में 32 लाभार्थियों ने पंजीकृत होकर अपने नेत्रों की जांच करवाई। लाभार्थियों में से ट्रैकामा के 02, मोतियाबिन्द के 06 एवं एडवांस ग्लोकुमा के 01 मरीज की पहचान की गयी। सभी रोग के पहचान किये गये मरीजों को निःशुल्क आपरेशन हेतु समय प्रदान किया गया। सभी मरीजों का ऑपरेशन सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा में किया जायेगा।
शिविर में डॉ० रंजन तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हवालबाग, डॉ. मसरूफ खान ऐसोसिएट प्रोफेसर, विभाग – पी०एस०एम०, डॉ० रूचिका कविदयाल, डॉ० सना अंसारी, डॉ० एफ०एस० खम्पा, डॉ. लिनुका रौंकल एवं श्री के0के0 भारद्वाज, दृष्टि मितिज्ञ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हवालबाग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।