पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी नेता दीवान सिंह मेहता को प्रदेश प्रभारी राजीव चौधरी द्वारा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिससे आप कार्यकर्ता उत्साहित हैं और उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी दीवान सिंह मेहता का कहना है कि वह पार्टी की रीति और नीति जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर खुशी जताने वालों में प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री, लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर, व्यापार संघ पिथौरागढ़ अध्यक्ष शमशेर महर, राकेश वर्मा, डॉ लोकेश जोशी, धीरज जोशी, कैलाश, शंकर, दीपक आदि शामिल हैं।