कलक्ट्रेट‌ की समस्याओं के निराकरण की मांग पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने पर आभार जताया, शेष समस्याओं का भी निराकरण हो

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने जिलाधिकारी से भेंटकर उनके पूर्व में दिए ज्ञापनों का संज्ञान लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के…

Screenshot 2025 0406 200557



अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने जिलाधिकारी से भेंटकर उनके पूर्व में दिए ज्ञापनों का संज्ञान लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे स्थित अधिवक्तागण द्वारा उपयोग में लाए जा रहे शेड के निकट प्रशासन द्वारा शौचालय का निर्माण कराए जाने पर उनका आभार प्रकट किया
इस नवनिर्मित शौचालय को खुलवाने व सुचारू कराए जाने, कलेक्ट्रेट निर्माण के पश्चात अल्प समय में ही खराब होने से बंद कर दिए गए कलेक्ट्रेट भवन के भीतर के शौचालयों को ठीक कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट निर्माण के लिए अधिकृत किए गए विभाग, कार्यदायी संस्था, कंस्ट्रक्शन फर्म, ठेकेदार को निर्देशित किये जाने व इस हेतु संबंधितों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय कर कार्यवाई सुनिश्चित किए जाने, कलैक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल में तहसील कार्यालय के बगल में स्थित लांबी जहां आगन्तुक बैठते हैं वहां के पिछले एक साल से खराब पंखे को यथाशीघ्र ठीक करवाने, कलैक्ट्रेट भवन के प्रथम तल में कोषागार से लगती हुई लांबी व द्वितीय तल में तहसील कार्यालय के बगल में स्थित लांबी में कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्यों से आने वाले आगन्तुकों व आम जनमानस के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगवाने व इन दोनों लांबी में सामान रखने के लिए खुली अलमारियां (Open shelves) रखवाने की मांग की है जिस पर उन्हें जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि कलैक्ट्रेट भवन को बने हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं और यहां जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम उच्च स्तरीय आला अधिकारियों के कार्यालय होने के बावजूद कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकांश शौचालय खराब व बंद हो गए हैं।