अल्मोड़ा में वाल्मिकी की मूर्ति के लिए जगह देने पर पालिकाध्यक्ष का जताया आभार

अल्मोड़ा। वाल्मिकी बस्ती राजपुर में बाल्मीकि समाज की एक बैठक में नगरपालिका कांप्लैक्स के बाहर गार्डन में भगवान वाल्मिकी की मूर्ति के लिए जगह देने…

Expressed gratitude to Municipal President for giving place for Valmiki's statue in Almora

अल्मोड़ा। वाल्मिकी बस्ती राजपुर में बाल्मीकि समाज की एक बैठक में नगरपालिका कांप्लैक्स के बाहर गार्डन में भगवान वाल्मिकी की मूर्ति के लिए जगह देने पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का आभार जताया गया। वाल्मिकी समाज के लोगों ने कहा कि वाल्मिकी की मूर्ति स्थापित करने के​ लिए जगह देने पर समाज के प्रधान सेनापाति सिकन्दर पवार लंबे समय से प्रयासरत थे, और अब उनके प्रयासों से ही मूर्ति स्थापित हो गई है।


वक्ताओं ने इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी सहित पालिका केसभी सभासदो,अधिशासी अधिकारी और विधायक मनोज तिवारी का भी आभार व्यक्त किया। कहा कि वाल्मिकी समाज इस योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा।
बैठक को संबोधित कर​ते हुए सिकंदर पवार ने अपने वक्ताओं से कहा कि 1994 में से वाल्मिकी समाज के लोग वाल्मिकी की शोभायात्रा इसी स्थान से निकालते आ रहे है।कहा कि अब उस स्थान पर मूर्ति स्थापित हो गई हैं।

वक्ताओं ने कहा कि इस ​मूर्ति के लिए केवल वाल्मिकी समाज से ही चंदा लिया जाएगा। चंदा लेने के लिए बनाई गई कमेटी में अध्यक्ष अमरेश,नीरज,संजू,मुकुल चौहान,अमित कुमार,अमित,कपिल,संजीत को शामिल किया गया है। इसके साथ ही वाल्मिकी जयंती के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा की कमेटी में अध्यक्ष बादल, उपाध्यक्ष रीतिका महासचित विवेक,सचिव अंकित,उपसचिव राज और अभिषेक कोषाध्यक्ष चुने गए।


बैठक में तय किया गया कि वाल्मिकी जयंती के मौके पर पांचो मोहल्लों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। रमेश पारछा के संचालन और एके सिकंदर पवार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में राजपाल पवार प्रधान सचिव सुरेश परदेशी, राजेश खतरी, सतीश, दीपक, राजेन्द्र, चेतन, महेन्द्र, राजन, रामदास अजीत, हरिप्रसाद, कमल बाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष वसवंत सिब्बल, आकाश, प्रेमदास, नितिन, आदर्श, रजत, सुमित रोहित, प्रदीप, अनुप, ज्वाला, कृष्ण, विजय, मुन्ना दर्शन, सागर, भीमा पवार, मुकेश, अजय आदि लोग उपस्थित थे।