महिला अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई, जिला बार एसोसिएशन की गोष्ठी में उठे जरूरी मुद्दे

अल्मोड़ा:: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा महिला कानून और महिला दिवस- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर जिला बार…

अल्मोड़ा:: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा महिला कानून और महिला दिवस- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर जिला बार एसोसियेशन अल्मोड़ा की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी उपस्थित अधिवक्ताओं और सामाजिक नागरिकों ने महिला दिवस के इतिहास यात्रा और वर्तमान परिदृष्य पर विचार-विमर्ष किया गया। कार्यक्रम में विषेश आमंत्रित अधिवक्ता उत्तराखण्ड हाईकोर्ट स्निग्धा तिवारी ने अधिवक्ता की सामाजिक जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि अधिवक्ता के पास एक विस्तृत दृश्टिकोण का होना आवश्यक है। आज महिला अधिवक्ताओं को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए भी लड़ना पड़ता है। समाज के सभी वर्गो की एकता से ही हम एक बेहतर लोकतंत्र बना पायेगें।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य नीलिमा भट्ट ने महिला अपराध के बढ़ते ग्राफ पर अपनी चिंता व्यक्त की और पीड़ित महिला पर ही सवाल किये जाने की मानसिकता को बदलने की जरूरत पर जोर दिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही मीता उपाध्याय ने कहा कि महिला दिवस का अर्थ स्त्री पुरुष की तुलना करना नही है बल्कि हमें सामाजिक बदलाव के लिए एक भागीदार के रूप में दोनों की भूमिका को देखना होगा।
गोष्ठी के संदर्भ को रखते हुए जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य रमाषंकर नैलवाल के कहा कि हमें पितृसत्ता के चरित्र को समझने की जरूरत है और असली संघर्ष स्त्री-पुरुष का नही बल्कि सामंती मूल्यों और प्रगतिशील विचारों के बीच का है।
कार्यक्रम को जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कविन्द्र पंत, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, रमाशंकर नैलवाल, सुनीता पांडे, नीतू कपकोटी, जमन सिंह बिष्ट, आजाद खान सहित अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर नैलवाल और भावना जोशी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पीसी तिवारी, जीवन चन्द्र, गोपाल राम, पान सिंह बोहरा, निर्मला तिवारी, तुलसी जौहरी, दीपा नेगी, भावना भटट, उषा बिष्ट, गरिमा चिलवाल, अनीता जोशी, भूमिका जिमवाल, तारा बोरा, मीनाक्षी राजौरिया, गरिमा चिलवाल, चित्रा बिष्ट, पूजा आर्य, रूचि कुटौला सहित दर्जनों अधिवक्ता और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वांलियंटर दीपा आर्या, रेनू बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply