यहां चल रही है धमाकेदार सेल,आधे दामों पर लाये फ्रिज, टीवी और वाशिंग मशीन

अगर आप अपने घर के लिए नया टीवी, फ्रिज,वाशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और अब आप मार्केट में प्राइस कम होने…

Screenshot 20240326 212710 Chrome

अगर आप अपने घर के लिए नया टीवी, फ्रिज,वाशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और अब आप मार्केट में प्राइस कम होने का इंतजार भी कर रहे हैं तो ऐसे में सैमसंग आपके लिए बेहतरीन डील लेकर आया है। होली सैमसंग सेल में कई पॉपुलर फोन पर जबरदस्त छूट भी मिल रही है।

सैमसंग ने होली के मौके पर एक जबरदस्त सेल आयोजित की है और इस सेल में ग्राहकों को फ्रिज, टीवी, मोबाइल, लैपटॉप सब पर काफी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में बात करें ऑफर पर मिलने वाले कुछ आइटम के बारे में तो यहां से सैमसंग गैलेक्सी A55 5G को 45,999 रुपये के बजाए 42,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत इस फोन को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A35 5G को सेल में 33999 रुपए के बजट 30,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। हालांकि इसका बेस्ट प्राइस फोन को 27,999 में भी खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 8% की छूट दी जा रही है।

Samsung Galaxy S24 Ultra (स्पेशल एडिशन) को होली सेल में 1,44,999 रुपये के बजाए 1,39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत 1,27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

TV पर ऑफर:
इस सेल में 43 इंच वाले CUE70 क्रिस्टल 4K UHD Smart TV को 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। सेल में यह टीवी  54,900 के बजाय 29,990 रुपए में खरीदा जा सकता है हालांकि बेस्ट प्राइस के तहत इस टीवी को 28,490 रुपए में घर लाया जा सकता है। खास बात यह है कि बैंक डिस्काउंट के तहत इस पर पांच प्रतिशत का अलग से डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Fridge पर ऑफर:
236L डबल डोर डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज को ग्राहक 25% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस सेल में इसे 30990 के बजाय 23190 रुपए में खरीदा जा सकता है लेकिन इसका बेस्ट प्राइस 19990 है।

Washing Machine पर ऑफर:
सैमसंग होली सेल में 8.0kg AI ईकोबबल फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन को 55,900 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत इसे 31,990 रुपये में घर लाया जा सकता है। बैंक ऑफर के तहत इसे 10% की छूट पर खरीदा जा सकता है।

Tab पर भी छूट:
सैमसंग गैलेक्सी तब S9 FE को 22% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे सेल में 44,999 के बजाय 34,999 खरीद सकते हैं लेकिन इसका बेस्ट प्राइस 30999 रुपए है।