अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2021 – दीपावली से ठीक पहले महंगाई के पटाके फिर फूटे हैं। यहां कामर्शियल सिलेंडर में 266 की वृद्धि हो गई है। 5 लीटर के कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी 66 रुपये बढ़ गए हैं। हालांकि घरेलू सिलेंडर अभी भी 937 रुपये में ही मिल रहा है।
नवंबर माह में आईओसी ने गैस के नए रेट जारी किए हैं। इसके तहत व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 266 रुपये बढ़कर अब 2077 रुपये पहुंच गई है। पहले यह सिलेंडर 1811 रुपये में आता था। इसी तरह 5 किग्रा का कामर्शियल सिलेंडर की कीमतें भी बढ़कर 590 हो गई है। पिछले महिने इसकी कीमत 524 थी।
यहां भी घरेलू उपयोग के पांच केजी सिलेंडर की कीमत 340 ही है। यानि इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। लेकिन व्यवसायिक सिलेंडरों की कीमतें बढ़ जाने से होटलों में खाना महंगा होने की संभावना है। साथ ही मिठाईयां, नमकीन, चाय आदि की छोटी दुकानों को भी अधिक बोझ पड़ेगा इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ना तय है।