आज के इस आधुनिक समय में लोग अपने लुक को बदलने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कपड़ों से लेकर बालों को स्टाइल देने जैसी चीजों पर प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते। वही इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ जाता है, क्योंकि फायर से बाल सेट करवाते समय उसके साथ कांड हो जाता है।
इस वीडियो को एक्स पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 900.8k व्यूज मिल चुके हैं। इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा है- भाई साहब कटिंग करवाना है, बालों को जलाने का क्या मतलब है? वहीं दूसरे ने लिखा है- मुझे यकीन है कि उस दुकान में बहुत बुरी बदबू आ रही होगी।
Aur karwale fire cutting.!! 🔥 pic.twitter.com/oIbTqcnr0E
— Vijay (@veejuparmar) June 18, 2024