आबकारी इंस्पेक्टर ही कर रहा था शराब तस्करी: चढ़ गया पुलिस के हत्थे

पिथौरागढ़। आबकारी इंस्पेक्टर को पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला सितंबर माह का है। विगत 30 सितंबर को…

Excise inspector was only doing liquor smuggling Police officers went up into jail

पिथौरागढ़। आबकारी इंस्पेक्टर को पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला सितंबर माह का है। विगत 30 सितंबर को अस्कोट थाना क्षेत्र के ओगला बैरियर में पुलिस ने 616 पेटी अंग्रेजी शराब थाना पुलिस ने पकड़ी थी।

अवैध शराब को पिकअप वाहन यूके 05 सीए 1213 तथा कैंटर यूके 05 सीए 1394 में थल से धारचूला ले जाया जा रहा था। इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जांच के दौरान एक अन्य आरोपी की संलिप्तता भी प्रकाश में आई। जिस पर मुकदमे में आईपीसी की धारा 167, 467, 468 बढ़ा दी गई। इसके बाद मामले में फर्जी कागजात के माध्यम से अवैध शराब तस्करी में सहयोग करने के आरोप में आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।

बड़ी खबर— पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा ने भाजपा में जाने की अटकलों पर लगाया विराम कहा बचपन से कांग्रेसी हूं कांग्रेसी रहूंगा, कहा न भाजपा को न ही कांग्रेस को देंगे समर्थन