आबकारी विभाग ने अवैध शराब के धंधेबाजो पर कसा शिकंजा

रामनगर क्षेत्र में दर्जनों शराब की भट्टियों को तोड़ा रामनगर। हरिद्वार जनपद की घटना से सबक लेते हुये जिला आबकारी विभाग ने शनिवार को अवैध…

Excise Department screws on illegal liquor trade


रामनगर क्षेत्र में दर्जनों शराब की भट्टियों को तोड़ा


रामनगर। हरिद्वार जनपद की घटना से सबक लेते हुये जिला आबकारी विभाग ने शनिवार को अवैध शराब का राजधानी माने जाने वाले इलाको में ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुये दर्जन भर अवैध शराब की भटटीयो को तोड़ डाला। विभाग के दो इंसपेक्टरों के नेतृत्व में अभियान के लिये जंगलो में उतरी आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही के दौरान तीन सौ लीटर अवैध शराब जब्ती के साथ ही तीस हजार से अधिक शराब बनाने के लिये तैयार रखा लाहन भी नष्ट कर दिया। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के सौदागर मौके से भागने में सफल रहे जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहें हैं। विभाग के संयुक्त आयुक्त केके कांडपाल के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक पूरन चन्द्र जोशी व महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने नैनीताल जिले के मालधन व थारी के जंगलो में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुये ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही की भनक लगने पर शराब के सौदागर आबकारी टीम के जंगलो में पहुंचने से पहले ही मौके से फरार होने में सफल रहे। कार्यवाही करते हुये टीम ने थारी व मालधन के जंगलो में अवैध शराब की एक दर्जन भट्टियों को नष्ट करते हुये मौके से तीन सौ लीटर ताजा बनी हुई अवैध शराब जब्ती की कार्यवाही की। इसके साथ ही टीम ने तीस हजार लीटर से अधिक शराब बनाने के लिये तैयार रखा लाहन भी मौके पर नष्ट कर डाला। इस मामले में आबकारी निरीक्षक पूरन चन्द्र जोशी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान सभी शराब के तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं। उनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। नष्ट की गई सभी शराब की भटटीयो में मामले में विभाग की ओर से अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान टीम में उपनिरीक्षक मोहन कोरंगा, हीराबल्लभ भटट, राकेश कुमार, कृष्णा, राखी, जगत सिंह, महेश लोहनी आदि मौजूद रहे।