अल्मोड़ा:28 अप्रैल— जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश(excess rain) और ओलावृष्टि से रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की समस्या को देखते हुए विभाग ने अब नुकसान के आंकलन करने का निर्णय लिया है।
see video
अल्मोड़ा में करीब 44 हजार हेक्टेयर में रबी की फसल उगाई जाती है। रबी की फसल में गेहूं मुख्य फसल है। लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर तैयार फसल बर्बाद हो चुकी है।
जिले भर में किसानों की रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि विभाग के मुताबिक शुरूआती जानकारी में पांच से दस फीसदी की जानकारी आ रही है।
मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि अब विभाग ने कृषि, उधान और राजस्व विभाग की टीम गठित कर दी है, जो गांवों में जाकर नुकसान का आंकलन करेंगी. रिपोर्ट आने के बाद शासन को भेज दी जायेगी।