राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मुनस्यारी (Munsiyari)ब्लॉक के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, याचिका मेहरा ने जिले में रही दूसरे स्थान पर

Excellent performance of the children of Munsiyari block in the Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya entrance examination, Yachika Mehra stood second in the district मुनस्यारी, 12…

IMG 20230412 WA0056

Excellent performance of the children of Munsiyari block in the Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya entrance examination, Yachika Mehra stood second in the district

मुनस्यारी, 12 अप्रैल 2023- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में इस बार मुनस्यारी (Munsiyari)के 15 बच्चों ने सफलता पाकर नया रिकार्ड बनाया है।


एक बालिका याचिका मेहरा ने तो इस प्रवेश परीक्षा में ज़िले में दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया है।


विकास खंड मुनस्यारी (Munsiyari)के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से 8 तथा गैर सरकारी विद्यालयों से 5 बच्चों का चयन हुआ।


राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मदकोट से चार बच्चों ने एक साथ प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।


जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि इन सभी विद्यालयों में स्वयं जाकर गुरुजनों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ायेंगे ओर बच्चों में इसके लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार करेंगे।


मर्तोलिया ने बताया कि विकास खंड मुनस्यारी(Munsiyari) में संवेदनशील खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह के आने के बाद शिक्षा क्षेत्र में अभिनव तथा नित नए नवाचार हो रहे है।


इस बार मुनस्यारी (Munsiyari)विकास खंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ज़िले में सर्वाधिक आवेदन 368 हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौक टेस्ट तथा बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसी योजना बनाई कि इस बार प्रवेश परीक्षा के बेहतर परिणाम सामने आए।

Munsiyari
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मुनस्यारी (Munsiyari)ब्लॉक के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, याचिका मेहरा ने जिले में रही दूसरे स्थान पर


भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक तथा चौकोड़ी में आंगन होम स्टे के संचालक बहादुर सिंह धर्मसक्तू ने विकास खंड मुनस्यारी (Munsiyari)के 29 विद्यालयों में जवाहर तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की पुस्तकें निशुल्क बांटकर इसके लिए माहौल तैयार करने में अपना योगदान दिया।


उन्होंने बताया कि राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मदकोट से लीला देवी तथा भूपेंद्र सिंह की बेटी दीपिका, सीता देवी तथा भगत राम की बेटी रोशनी, लक्ष्मी देवी तथा भगत सिंह धामी के पुत्र गौरव धामी, चन्द्रा देवी तथा रुप सिंह वर्ती के पुत्र लवराज वर्ती का चयन हुआ है।


राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्छैती से उर्मिला देवी तथा ललित सिंह के पुत्र नितिन सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्तोली से चन्द्रा देवी तथा मनोज सिंह की बेटी भूमिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विर्थी से धाना देवी तथा लछम सिंह के पुत्र सौरभ सिंह का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट के लिए हुआ है।


ग्राम पंचायत हरकोट के मालुपाती तोक निवासी दीपा मेहरा तथा महेश सिंह मेहरा की बेटी याचिका मेहरा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। याचिका ने कक्षा पांच की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कालिका से उत्तीर्ण किया है।


ग्राम पंचायत विर्थी की निवासी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय विर्थी के शिक्षक हरीश बृथ्वाल की बेटी चित्रा बृथ्वाल ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र से इस परीक्षा में बाज़ी मारी है।


इसके अलावा शेष ग़ैर सरकारी विद्यालयों के तनुजा तथा भूपेश पांगती के पुत्र रौनित पांगती, चम्पा देवी तथा सुंदर भण्डारी की बेटी भूमिका, नीमा देवी तथा धीरेन्द्र सिंह के पुत्र मानसी भण्डारी, उदिमा देवी तथा मंगल सिंह की बेटी दीपिका, मीना देवी तथा गजेन्द्र सिंह की बेटी दिया क्वीरीयाल ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की।


जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह के प्रयासों की सराहना की।


उन्होंने कहा कि वे इन सभी विद्यालयों में जाकर इसके लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा इस यात्रा को परचम तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों की न्याय पंचायत स्तर पर बैठकर वातावरण का सृजन किया जाएगा।