shishu-mandir

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं(Exams) आयोजित कराने के निर्णय पर एनएसयूआई नाराज

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

NSUI angry over decision to hold university exams

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा,10जुलाई 2020- लाँक डाउन के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षाओं (exams)को आयोजित कराने के सरकार के निर्णय पर एनएसयूआई नाराज है.

शुक्रवार को एनएसयूआई ने चौघानपाटा में उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबारी की.

चौघानपाटा में पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के संकट में यूजीसी और शिक्षा मंत्री द्वारा छात्रो की परवाह किये बिना परीक्षाएं(exams) करवाने के तुगलकी फरमान के खिलाफ आज एनएसयूआई अल्मोड़ा ने चौघानपाटा में विरोध प्रदर्शन किया.

आंदोलन को जिसमे यैलो आर्मी ने भी अपना समर्थन किया, छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने कहा यूजीसी एवम् शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी के द्वारा 24 अगस्त से अन्तिम सेमेस्टर के एग्जाम (exams)करवाने का आदेश किया गया है, जिसका विरोध सभी छात्रों के द्वारा किया जा रहा है.

इस मौके पर पूर्व जिला सचिव एनएसयूआई विपुल कार्की, राहुल खोलिया,आशीष पंत, लोकेश तिवारी ,आशीष पंत,संदीप तड़ागी, नितिन रावत,अमित बिष्ट, गणेश गोस्वामी, संजू सिंह, दीपक सिराड़ी ,ललित सतवाल आदि शामिल थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw