GATE 2021:- जारी हुई EXAM DAY गाइडलाइन, पढ़े पूरी ख़बर

आईआईटी बॉम्बे द्वारा (graduate apttitud test in engeneering) GATE (EXAM DAY) परीक्षा हेतु गाइडलाइन जारी कर दी गई है, आईआईटी बॉम्बे द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर…

FB IMG 1611023204534

आईआईटी बॉम्बे द्वारा (graduate apttitud test in engeneering) GATE (EXAM DAY) परीक्षा हेतु गाइडलाइन जारी कर दी गई है, आईआईटी बॉम्बे द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन संबंधी वीडियो जारी किया गया है, परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर अवश्य विजिट करें।

23 जनवरी को निशुल्क जांच (diagnostic) सुविधा मिलेगी इस डाइग्नोस्टिक सेंटर में

यह परीक्षा (EXAM DAY) 5 6 7 12 13 14 फरवरी को आयोजित की जानी है, साथ ही साथ सभी परीक्षार्थियों के लिए यह भी जानना है अत्यंत आवश्यक है कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक जबकि द्वितीय पाली में दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

शिक्षा विभाग (Education Department)से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!