shishu-mandir

बड़ी खबर -अल्मोड़ा में अपर निदेशक के निरीक्षण में नदारद मिले जीआईसी अल्मोड़ा के उप नियंत्रक, हटाये गए

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा :- शिक्षा विभाग के अपर निदेशक माध्यमिक डा. मुकुल सती ने अल्मोड़ा में जीआईसी मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप नियंत्रक प्रमोद कुमार टम्टा मूल्यांकन केंद्र से नदारद मिले। जिस पर उप निदेशक सती ने उन्हें तत्काल उप नियंत्रक के पद से हटा दिया। अब उप  नियंत्रक की जिम्मेदारी जीआईसी चौरा हवालबाग के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र पाठक को दे दी गई । 
 मालूम हो कि अल्मोड़ा के जीआईसी में पिछले चार दिनों से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। पांचवे दिन भी जीआईसी में मूल्यांकन का कार्य जारी था। दोपहर बाद अचानक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल डा. मुकुल कुमार सती मूल्यांकन केंद्र के निरीक्षण को यहां पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन केंद्र में उन्होंने सभी कक्षों का निरीक्षण किया और मूल्यांकन से संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के बाद जब एडी कुमाऊं को पता चला कि उप नियंत्रक पीके टम्टा मूल्यांकन केंद्र से नदारद हैं तो उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल पीके टम्टा को इस पद से मुक्त करते हुए चौरा हवालबाग के प्रधानाचार्य सुरेश पाठक को यह जिम्मेदारी सौंप दी। सती ने कहा कि मूल्यांकन केंद्र में उप नियंत्रक की यह लापरवाही काफी चिंताजनक है। अपर निदेशक की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया |

new-modern
gyan-vigyan