उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी का बयान- पूर्व सीएम हरीश रावत (Ex cm harish rawat) पर लगाए गए आरोपों की प्रकृति गंभीर, जांच की मांग

Ex cm harish rawat

Uppa

अल्मोड़ा, 16 अप्रैल 2021- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Ex cm harish rawat) के खास सहयोगी रहे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की प्रकृति को बहुत गंभीर बताया है।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कांग्रेस एवं Ex cm harish rawat से इस सार्वजनिक आरोप पर अपना पक्ष सार्वजनिक करने एवं सरकार से निष्पक्ष एजेंसी द्वारा इसकी जांच करने की मांग की है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Ex CM Harish Rawat) ने लिखा, “ताल्लुक बोझ बन जाए तो उसको—“

Almora- पालिका पार्किंग के पास लगे महर्षि बाल्मीकि (Maharishi Balmiki’s) की प्रतिमा

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां कहा कि ” हम सोशल मीडिया और चैनल द्वारा ज़ारी किए गए हरीश रावत जी (Ex cm harish rawat) के खासमखास रहे सहयोगी के उनके आपसी संबंधों एवं पार्टी से जुड़े प्रसंग पर कुछ नहीं कहना चाहते।

लेकिन उस मामले में तंत्र मंत्र में वन्यजीवों की बलि एवं शराब के अनुष्ठान से जुड़े हुए प्रसंग निश्चय ही गंभीर प्रकृति है जो एक सरकार के मुख्यमंत्री से जुड़े होने के नाते उत्तराखंडी जन जीवन के प्रति अच्छी धारणा पैदा नहीं करते।”

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में इस तरह के मामले को गंभीर अपराध घोषित किया गया है। और तमाम लोग इन मामलों में न्यायालयों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े….

Salt by-election- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जताई चिंता, सोशल मीडिया में सल्ट चुनाव में बाहरी क्षेत्रों से उत्तराखंड मूल के वोटरों को लाए जाने को कोरोना संक्रमण की दृष्टि से बताया चिंताजनक

उपपा ने कहा कि यदि इन बयानों में सच्चाई है तो इस मामले में शामिल रहे लोगों के ख़िलाफ़ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कानून सम्मत कार्यवाही की जानी चाहिए।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw