तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच रहेगी ईवीएम, स्ट्रांगरूम में सील की गई ईवीएम

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव का मतदार के बाद सभी बूथों से ईवीएम और वीवीपीएट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल मैनेजमेंट में बनाए गए स्ट्रांग…

strong room
strong room

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव का मतदार के बाद सभी बूथों से ईवीएम और वीवीपीएट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल मैनेजमेंट में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की त्रिस्तरीय कड़ी निगरानी के साथ ही तीसरी आंख भी स्ट्रागरूम की निगेहबानी करेंगी। इस दौरान कड़ी शर्तों और औपचारिकताओं के बाद ही कोई वहां पहुंच सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 11 अप्रैल को जनपद में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने के पश्चात आज प्रातः समस्त पोलिंग पार्टियाॅ सकुशल बनाये गये मतगणना स्थल पर पहुच गयी है। उन्होंने बताया कि राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में समस्त ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष सील कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 23 मई को होने वाले मतगणना के लिये बनाये गये मतगणना स्थल की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम को त्रिस्तरीय सुरक्षा के भीतर रखा गया जिसकी सुरक्षा के लिये पीएसी, पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों के द्वारा की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण परिसर की निगरानी सीसीटीवी के अन्तर्गत की जा रही है इसके अलावा 24 घंटेअधिकारियों की डूयटी भी लगायी जा रही है जो दैनिक रजिस्टर में अपनी रिर्पोट के अलावा स्ट्रांग रूम निरीक्षण में आने वाले अधिकारियों का विवरण दर्ज करेंगे। सीसीटीवी कैमरो से यहां की निगेहबानी की जाएगी। अब से मतगणना तक का डाला का बैकअप किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त स्ट्रांग रूम में जाकर ईवीएम एवं वीवीपैट का मिलान किया। इससे पूर्व सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने 6 विधानसभाओं के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0मीणा, नोडल अधिकारी निर्वाचन मनुज गोयल, एआरओ नरेन्द्र सिंह भण्डारी, सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, राहुल शाह, अभय प्रताप सिंह, राजकुमार पाण्डे, नोडल अधिकारी ईवीएम के0सी0 आर्या, नोडल अधिकारी प्रेक्षक दुर्गेश्वर त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी, विनोद राठौर, सहायक प्रभारी कार्मिक राजेश तिवारी, अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव,भाजपा से चामू सिंह गस्याल, कांग्रेस से कुंदन सिंह भंडारी, दर्शन रावत आदि उपस्थित थे।