नवविवाहिता ने अपने पति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सदमे से शादी की चुनरी पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दुखद घटना लखना कस्बे के मुहाल गंज की है। गंज मोहल्ला निवासी गोविंद शिवहरे उर्फ खलीफा की 22 वर्षीय पुत्रवधू ने शादी के जोड़े की चुनरी से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई। 4 दिसंबर को उनकी शादी हुई थी।
दो दिन पूर्व कानपुर देहात के सिकंदरा में ट्रक व लोडर की टक्कर में तृप्ति के पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह बुरी तरह से टूट गई थी। तृप्ति का पति शिवहरे लोडर स्वयं ही चला रहा था। जैसे ही वह एनएच 19 सिकंदरा के पास पहुंचे तभी उल्टी तरफ से आ रहें ट्रक ने उसे टक्कर मार दी इस दौरान शेखर की मौत हो गई। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई और उसने फांसी पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व लखना चौकी इंचार्ज गंगा सागर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। तीन दिन के अंदर नवदम्पत्ति की मौत से कस्बा लखना में शोक की लहर है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।