बड़े-बड़े इंग्लिश के विद्वान भी इस 58 अक्षर के रेलवे स्टेशन का नाम नहीं पढ़ पाते, आप भी एक बार कोशिश करके देखें

भारतीय रेलवे लाइन यहां की लाइफ लाइन है। इतने बड़े देश में एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए भारतीय रेल को ही…

Even great English scholars are unable to read the name of this 58 letter railway station, you should try it once

भारतीय रेलवे लाइन यहां की लाइफ लाइन है। इतने बड़े देश में एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए भारतीय रेल को ही चुना जाता है और इसका कोई भी मुकाबला नहीं है। भारत में ही नहीं रेलवे दुनिया भर में यातायात का प्रमुख और पसंदीदा साधन माना जाता है।

जब ट्रेन में बैठकर आप अपनी मंजिल की ओर जाते हैं तो रास्ते पर छोटे-छोटे कई स्टेशन भी आते हैं जिन्हें पढ़ने भी लोग पसंद करते हैं लेकिन जिस नाम के आज हम बात कर रहे हैं उसे पढ़ना तो अच्छे-अच्छे लोगों के बस की बात नहीं है।आप यकीन नहीं करेंगे इंग्लिश के बड़े-बड़े विद्वान भी इसके नाम को नहीं पढ़ पाते हैं।

रेल की पटरिया काफी दूर-दूर तक फैली हुई है वैसे तो इस स्टेशन का नाम भी पटरियो की तरह काफी लंबा है। यह नाम इतना लंबा है कि आपके बीच में सांस लेने के लिए भी रुकना पड़ेगा।

स्टेशन का सबसे छोटा नाम

भारत में दो स्टेशन ऐसे हैं जिनका नाम काफी छोटा है और इसे तो बच्चे भी आसानी से पढ़ सकते हैं। इसमें से एक उड़ीसा में आईबी नाम से है तो वहीं दूसरा गुजरात में OD नाम का स्टेशन है।

भारत में सबसे बड़ा नाम

भारत में अगर किसी रेलवे स्टेशन का सबसे बड़ा नाम है तो वह आंध्र प्रदेश के एक स्टेशन का नाम है जिसका नाम Venkatanarasimharajuvaripeta है और इस नाम में कुल 28 अक्षर आते हैं।

ये भी बड़ा नाम

भारत में ही एक और रेलवे स्टेशन है जिसका नाम कुल 24 अक्षर का है। यह स्टेशन उत्तर भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में स्थित है। इस स्टेशन का नाम Shri Mata Vaishno Devi Katra है। हालांकि, इस नाम को पढ़ना और उच्चारण करना आसान है।

दुनिया का सबसे लंबा नाम

अगर हम बात करें दुनिया के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम की तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि यह कहां है ?यह स्टेशन यूके के वेल्स में मौजूद Llanfairpwllgwyngyll नाम के गांव में मौजूद है।


इसे पढ़ पाएंगे आप?

Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch जी हां, यही है किसी रेलवे स्टेशन का सबसे लंबा नाम, जिसमें कुल 58 लेटर हैं। इसका सीधा मतलब St Mary’s Church in the hollow of white hazel near a rapid whirlpool and the Church of St Tysilio near the red cave होता है।