सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी बागेश्वर धाम में दुकान के बाहर लगानी पड़ेगी नेम प्लेट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा हिंदू,मुस्लिम से दिक्कत नहीं लेकिन …

बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट लगाएंगे।जिससे…

Even after the Supreme Court's decision, the name plate will have to be installed outside the shop in Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri said there is no problem with Hindus and Muslims but ...

बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट लगाएंगे।जिससे धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। यह मेरी आज्ञा है।

छतरपुर बागेश्वर धाम में भी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट लगानी पड़ेगी, जिसमें इस बात को भी लिखा जाएगा कि यह दुकान किसकी है। खुद बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने यह बात कही है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि दुकानदारों को 10 दिन के अंदर दुकान के बाहर नेम प्लेट लगानी पड़ेगी। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हमें राम से कोई दिक्कत नहीं है और ना ही कि रहमान से दिक्कत है। हमें सिर्फ कालनेमियों से दिक्कत है।

शास्त्री जी का कहना है कि नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है। आप जो हैं वह अपनी नेम प्लेट के बाहर लिखकर टांग दो। धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का इस तरह से धर्म भी भ्रष्ट नहीं होगा। यह मेरी आज्ञा है, नहीं तो उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने बाप को बाप कहना चाहिए दूसरे के बाप को नहीं: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की दुकानों के बाहर नाम लिखना अच्छा काम है।उन्होंने सरकार के उसे फैसले का स्वागत किया और उसे धन्यवाद भी दिया, जिसमें दुकान के मालिको से उनका पूरा नाम दुकान के बाहर लिखने के लिए कहा गया। धीरेंद्र शास्त्री जी का कहना है कि हमें अपने आप को आप कहना चाहिए दूसरे के अपना बाप नहीं, सच सामने आना चाहिए। नाम लिखने मे क्या तकलीफ है।’