shishu-mandir

बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू, अल्मोड़ा जिले में बनाए गए तीन मूल्यांकन केन्द्र

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

यहां देखिए वीडियो

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। अल्मोड़ा जिले में मूल्यांकन के लिए तीन मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें जीआईसी अल्मोड़ा, मिशन इंटर कालेज रानीखेत और जीआईसी भिकियासैंण को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। जीआईसी अल्मोड़ा में 78 हजार, मिशन इंटर कालेज रानीखेत में ​35 हजार और जीआईसी भिकियासैंण में 62हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। भिकियासैंण में केवल हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जबकि अल्मोड़ा व रानीखेत को मिश्रित मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। सुबह परीक्षकों के प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन कार्य की शुरूआत की गई, मूल्यांकन कार्य 15 दिनों तक चलेगा। नियंत्रक जगमोहन सोनी ने बताया कि मूल्यांकन की सभी तैयारियां पूरी हैं। प्रशिक्षण के अवसर पर सीईओ जगमोहन सोनी के अलावा डीईओ माध्यमिक एचबी चंद, प्रधानाचार्य पीके टम्टा, सुरेश चन्द्र जोशी सहित अनेक परीक्षक और मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

saraswati-bal-vidya-niketan